Time Technoplast: 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर मिलेगा यानी 1 शेयर फ्री मिलेगा, बोनस शेयर का रिकॉर्ड डेट 15 सितंबर

Time Technoplast: 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर मिलेगा यानी 1 शेयर फ्री मिलेगा, बोनस शेयर का रिकॉर्ड डेट 15 सितंबर 

प्लास्टिक प्रोडक्ट्स का कारोबार करने वाली Time Technoplast अपने निवेशकों को 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी यानी 1 शेयर फ्री देगी। मतलब अगर आपके पास  कंपनी का 100 शेयर है, तो बोनस शेयर के तौर पर आपको 100 शेयर मिलेगा, वह भी फ्री में। यानी बोनस शेयर मिलेगा के बाद आपके पास शेयरों की संख्या बढ़कर 200 हो जाएगी। बोनस शेयर के बाद  आपके पास भले ही शेयरों की संख्या  बढ़ जाएगी, लेकिन आपका फंड वैल्यू नहीं बढ़ेगा, क्योंकि बोनस शेयर के बाद शेयर की कीमत घट जाती है। बोनस शेयर  का रिकॉर्ड डेट 15 सितंबर है यानी जिन निवेशकों के पास 15 सितंबर को कंपनी का शेयर होगा, उनको बोनस शेयर दिया जाएगा। 9 सितंबर को कंपनी का शेयर बीएसई पर 1 रु. 40 पैसा सस्ता होकर 475 रु. 50 पैसे पर बंद हुआ। कंपनी का फुल मार्केट कैप करीब 10,790 करोड़ रुपए है।



कोई टिप्पणी नहीं