Sandur Manganese & Iron Ores: 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर मिलेगा यानी 2 शेयर फ्री मिलेगा, बोनस शेयर का रिकॉर्ड डेट 22 सितंबर

 Sandur Manganese & Iron Ores: 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर मिलेगा यानी 2 शेयर फ्री मिलेगा, बोनस शेयर का रिकॉर्ड डेट 22 सितंबर 


मेटल सेक्टर की कंपनी Sandur Manganese & Iron Ores (संदूर मैंगनीज और ओर) अपने निवेशकों को 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर देगी यानी 2 शेयर फ्री देगी। मतलब अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है, तो बोनस शेयर के तौर पर आपको 200 शेयर मिलेगा, वह भी फ्री में। कुल मिलाकर बोनस शेयर मिलेगा के बाद आपके पास शेयरों की संख्या बढ़कर 300 हो जाएगी। बोनस शेयर के बाद  आपके पास भले ही शेयरों की संख्या  बढ़ जाएगी, लेकिन आपका फंड वैल्यू नहीं बढ़ेगा, क्योंकि बोनस शेयर के बाद शेयर की कीमत घट जाती है। बोनस शेयर  का रिकॉर्ड  डेट 22 सितंबर है यानी जिन निवेशकों के पास 22 सितंबर को कंपनी का शेयर होगा, उनको बोनस शेयर दिया जाएगा। 16 सितंबर को कंपनी का शेयर बीएसई पर 0 रु. 30 पैसा सस्ता होकर 480 रु. 50 पैसे पर बंद हुआ। कंपनी का फुल मार्केट कैप करीब 7786 करोड़ रुपए है।


कोई टिप्पणी नहीं