>Gokul Agro Resources: 1 शेयर 2 शेयरों में बंटेगा यानी स्टॉक स्प्लिट होगा, स्टॉक स्प्लिट का रिकॉर्ड डेट 14 अक्टूबर
खाद्य तेलों का कारोबार करने वाली कंपनी Gokul Agro Resources अपने 2 रु. फेस वैल्यू वाले 1 शेयर को 1 रु. फैस वैल्यू वाले 2 शेयरों में बांटेगी यानी स्टॉक स्प्लिट करेगी। मतलब अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर होगा, तो स्टॉक स्प्लिट के बाद शेयरों की संख्या बढ़कर 200 हो जाएगी।
स्टॉक स्प्लिट के बाद आपके पास भले ही शेयरों की संख्या बढ़ जाएगी, लेकिन आपका फंड वैल्यू नहीं बढ़ेगा, क्योंकि स्टॉक स्प्लिट के बाद शेयर की कीमत घट जाती है। स्टॉक स्प्लिट का रिकॉर्ड डेट 14 अक्टूबर है यानी जिन निवेशकों के पास 14 अक्टूबर को कंपनी का शेयर होगा, उनके शेयरों का विभाजन किया जाएगा। 12 सितंबर को कंपनी का शेयर बीएसई पर 3 रु. 30 पैसा महंगा होकर 361 रु. 45 पैसे पर बंद हुआ। कंपनी का फुल मार्केट कैप करीब 5333 करोड़ रुपए है।
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं!
कोई टिप्पणी नहीं