GEE लि.: 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर मिलेगा यानी 1 शेयर फ्री मिलेगा, बोनस शेयर का रिकॉर्ड डेट 3 अक्टूबर
वेल्डिंग इलेक्ट्रोड, कॉपर कोटेड तार, फ्लक्स कोटेड तार और वेल्डिंग फ्लक्स जैसे सामान बनाने वाली कंपनी GEE लि. अपने निवेशकों को 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी यानी 1 शेयर फ्री देगी। मतलब अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है, तो बोनस शेयर के तौर पर आपको 100 शेयर मिलेगा, वह भी फ्री में। कुल मिलाकर बोनस शेयर मिलने hoti e के बाद आपके पास शेयरों की संख्या बढ़कर 200 हो जाएगी। बोनस शेयर के बाद आपके पास भले ही शेयरों की संख्या बढ़ जाएगी, लेकिन आपका फंड वैल्यू नहीं बढ़ेगा, क्योंकि बोनस शेयर के बाद शेयर की कीमत घट जाती है। बोनस शेयर का रिकॉर्ड डेट 3 अक्टूबर है यानी जिन निवेशकों के पास 3 अक्टूबर को कंपनी का शेयर होगा, उनको बोनस शेयर दिया जाएगा। 16 सितंबर को कंपनी का शेयर बीएसई पर 0 रु. 20 पैसा महंगा होकर 173 रु. 25 पैसे पर बंद हुआ। कंपनी का फुल मार्केट कैप करीब 450 करोड़ रुपए है।
कोई टिप्पणी नहीं