Fed ने प्रमुख दरों में 0.25% की कटौती कर 4.00%-4.25% किया, इस साल दो और कटौती के संकेत दिये II FOMC II Federal Reserve II Donald Trump II Tariff II

उम्मीद के मुताबिक अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने प्रमुख दरों में 0.25% की कटौती कर 4.00%-4.25% किया। फेड ने 16-17 सितंबर की बैठक में बहुमत से यह फैसला लिया। साथ ही इस साल अभी और दो बार कटौती के संकेत दिए। इस साल फेड ने पहली बार प्रमुख दर में कटौती की है। ज्यादातर जानकार प्रमुख दरों में चौथाई प्रतिशत कटौती की संभावना जता रहे थे। 



बैठक के बाद  फेड ने कहा कि नई नौकरियां के निर्माण में काफी धीमापन है, महंगाई दर बढ़ी है। फेड ने मौजूदा लेबर मार्केट और महंगाई को लेकर चिंता जताई है।  

उधर इस फैसले के बाद वैश्विक बाजार में मुनाफावसूली से सोना करीब एक प्रतिशत लुढ़का। स्पॉट गोल्ड $3,707.40 प्रति औंस का रिकॉर्ड हाई बनाकर   0.9% फिसलकर $3,658.25 per  ounce पर पहुंचा। इस महीना सोना अब तक 6% महंगा हो चुका है। 

स्पॉट चांदी  2.4% गिरकर $41.51 per ounc पर पहुंची। डॉयचे बैंक ने इस फैसले के बाद सोना का लक्ष्य $3,700 से बढ़ाकर $4,000 प्रति औंस कर दिया है। 




((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 

A- My Youtube Channels: 


B: My Blogs & Website: 
 
C-My published books on Amazon:      

1-कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले हर लोगों के लिए जरूरी किताब।
2-अचानक की गई बंदी इंसान को संभलने का मौका नहीं देती। ऐसे में आनंद के साथ जीने के उपाय क्या हैं। मेरी इस किताब में पढ़िये...बंदी में कैसे रहें बिंदास" 
3-अमीर बनने के लिए पैसों से खेलना आना चाहिए। पैसों से खेलने की कला सीखने के लिए पढ़िये...
4-बच्चों को फाइनेंशियल एजुकेशन क्यों देना चाहिए पर हिन्दी में किताब- 'बेटा हमारा दौलतमंद बनेगा' - 
5-अमीर बनने की ख्वाहिश हममें से हर किसी की होती है, लेकिन इसके लिए लोगों को पैसे से पैसा बनाने की कला तो आनी चाहिए। कैसे आएगी ये कला, पढ़िये - 'आपका पैसा, आप संभालें' - 
6-इंसान के पास संसाधन या मार्गदर्शन हो या ना हो, सपने जरूर होने चाहिए। सिर्फ सपने के सहारे भी कामयाब होने वालों की दुनिया में कमी नहीं है। - 'जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक' -
7-बेटियों को बहादुर बनने दीजिए और बनाइये, ये समय की मांग है,  "बेटी तुम बहादुर ही बनना " -
8 -अपनी हाउसिंग सोसायटी को जर्जर से जन्नत बनाने के लिए पढ़ें,  डेढ़ साल बेमिसाल -

D-My Social Media Handle:  
1) Twitter,Now X :    
2) Facebook
3) Facebook Page;   
4) Linkedin:  
5) Instagram




कोई टिप्पणी नहीं