उम्मीद के मुताबिक अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने प्रमुख दरों में 0.25% की कटौती कर 4.00%-4.25% किया। फेड ने 16-17 सितंबर की बैठक में बहुमत से यह फैसला लिया। साथ ही इस साल अभी और दो बार कटौती के संकेत दिए। इस साल फेड ने पहली बार प्रमुख दर में कटौती की है। ज्यादातर जानकार प्रमुख दरों में चौथाई प्रतिशत कटौती की संभावना जता रहे थे।
बैठक के बाद फेड ने कहा कि नई नौकरियां के निर्माण में काफी धीमापन है, महंगाई दर बढ़ी है। फेड ने मौजूदा लेबर मार्केट और महंगाई को लेकर चिंता जताई है।
उधर इस फैसले के बाद वैश्विक बाजार में मुनाफावसूली से सोना करीब एक प्रतिशत लुढ़का। स्पॉट गोल्ड $3,707.40 प्रति औंस का रिकॉर्ड हाई बनाकर 0.9% फिसलकर $3,658.25 per ounce पर पहुंचा। इस महीना सोना अब तक 6% महंगा हो चुका है।
स्पॉट चांदी 2.4% गिरकर $41.51 per ounc पर पहुंची। डॉयचे बैंक ने इस फैसले के बाद सोना का लक्ष्य $3,700 से बढ़ाकर $4,000 प्रति औंस कर दिया है।
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं!
कोई टिप्पणी नहीं