RIR Power Electronics: 1 शेयर 5 शेयरों में बंटेगा यानी स्टॉक स्प्लिट होगा, स्प्लिट का रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई

RIR Power Electronics: 1 शेयर 5 शेयरों में बंटेगा  यानी स्टॉक स्प्लिट होगा, स्प्लिट का रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई


डायोड, थाइरिस्टर, पावर मॉड्यूल, और रेक्टिफायर जैसे पावर सेमीकंडक्टरों का कारोबार करने वाली कंपनी  RIR Power Electronics अपने 10 रु. फेस वैल्यू 1 शेयर को 2 रु.फैस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटेगी यानी स्टॉक स्प्लिट करेगी। मतलब अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर होगा, तो स्टॉक स्प्लिट के बाद शेयरों की संख्या बढ़कर 500 हो जाएगी। स्टॉक स्प्लिट के  बाद आपके पास भले ही शेयरों की संख्या बढ़ जाएगी, लेकिन आपका फंड वैल्यू नहीं बढ़ेगा, क्योंकि स्टॉक स्प्लिट  के बाद शेयर की कीमत घट जाती है। स्टॉक स्प्लिट का रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई है यानी जिन निवेशकों के डीमैट खाते में 25 जुलाई को कंपनी का शेयर होगा, उनके शेयरों का विभाजन किया जाएगा। 17 जुलाई को कंपनी का शेयर बीएसई पर 9 रु. 30 पैसा सस्ता होकर 1320 रु. 00 पैसे पर बंद हुआ। कंपनी का फुल मार्केट कैप करीब 2026 करोड़ रुपए है।


कोई टिप्पणी नहीं