Krystal Integrated Services: 1 शेयर पर ₹1.50 अंतिम डिविडेंड, डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में
अलग अलग कमर्शियल सेवा देने वाली कंपनी Krystal Integrated Services अपने निवेशकों को 1 शेयर पर ₹1.50 अंतिम डिविडेंड देगी। तो अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है तो डिविडेंड के तौर पर आपको 150 रुपए की कमाई होगी। लेकिन, डिविडेंड उन्हीं को मिलेगा, जिनके पास डिविडेंड के लिए तय रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी का शेयर होगा। कंपनी डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में करेगी। 30 अप्रैल को कंपनी का शेयर बीएसई पर 5 रु. 60 पैसा गिरकर 526 रु. 05 पैसे पर बंद हुआ। कंपनी का फुल मार्केट कैप करीब 735 करोड़ रुपए है।
('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें