RBI को इन 11 NBFCs (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों) ने पंजीकरण प्रमाणपत्र वापस सौंपा

11 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक के पंजीकरण प्रमाणपत्र का अभ्यर्पण



निम्नलिखित 11 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा उन्हें दी गई पंजीकरण प्रमाणपत्र (सीओआर) का अभ्यर्पण किया है। अत: भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्नलिखित कंपनियों का पंजीकरण प्रमाणपत्र निरस्त किया है।

i) गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान (एनबीएफ़आई) के कारोबार से बाहर निकलने के कारण पंजीकरण प्रमाणपत्र को निरस्त करना:

क्र. संकंपनी का नामपंजीकृत कार्यालयीन पतासीओआर सं.सीओआर जारी करने की तारीखसीओआर निरस्त करने की तारीख
1एकाग्रता फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेडनोआ मिलर, ग्राउंड फ्लोर, नंबर 333 थिमैया रोड वसंत नगर, बैंगलोर, कर्नाटक - 560052N-02.0032127 सितंबर 20194 मार्च 2025
2एज़्क्रेड प्राइवेट लिमिटेडविला 324, आदर्श पाम रिट्रीट विला, फेज-2 बेल्लंदूर, बेंगलुरु, कर्नाटक - 560103N-02.0029615 मार्च 20185 मार्च 2025
3लैमिना लीजिंग एंड फाइनेंस लिमिटेड8वीं मंजिल, बी विंग, राम भवन कॉम्प्लेक्स, कोडियालबेल मैंगलोर, कर्नाटक - 575003B-02.0013010 दिसंबर 20035 मार्च 2025
4हिंदुजा फाइनेंस लिमिटेडप्लॉट नं. सी-21, टॉवर-सी, जी ब्लॉक, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बांद्रा (ई), मुंबई, महाराष्ट्र - 400051N-13.0187012 जून 20077 मार्च 2025
5व्हाइटगोल्ड होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड84-ए, मित्तल कोर्ट, 8वीं मंजिल, 224, नरीमन पॉइंट, मुंबई, महाराष्ट्र – 40002113.007441 मार्च 202113 मार्च 2025
6ट्राइडेंट माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड#11-4-189/4, प्लॉट नंबर 19, दूसरी मंजिल, रोड नंबर 6, वेंकटेश्वर कॉलोनी, सरूरनगर, रंगारेड्डी, तेलंगाना - 500035B-09.0044024 फरवरी 201426 मार्च 2025
7डिजिक्रेडिट फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेडऑफिस नंबर 260, पहली मंजिल, रघुलीला मेगा मॉल, पोइसर बस डिपो के पीछे, एस.वी. रोड, कांदिवली पश्चिम, मुंबई, महाराष्ट्रN-13.022237 फरवरी 201828 मार्च 2025
8रटगर्स इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड29, बैंक स्ट्रीट, पहली मंजिल, फोर्ट, मुंबई, महाराष्ट्र - 40000113.0035318 मार्च 199828 मार्च 2025

ii) समामेलन/विलय/विघटन/स्वैच्छिक स्ट्राइक-ऑफ आदि के कारण एनबीएफसी के विधिक इकाई न रहने के कारण पंजीकरण प्रमाणपत्र को निरस्त करना:

क्र. संकंपनी का नामपंजीकृत कार्यालयीन पतासीओआर सं.सीओआर जारी करने की तारीखसीओआर निरस्त करने की तारीख
1जोइंडर फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड1607 16वीं मंजिल, लोढ़ा सुप्रीमस, कमला मिल्स कंपाउंड के सामने, सेनापति बापट मार्ग, लोअर परेल, मुंबई, महाराष्ट्र - 400013N-13.0183831 अगस्त 200617 मार्च 2025
2जसोल इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड1607 16वीं मंजिल, लोढ़ा सुप्रीमस, कमला मिल्स कंपाउंड के सामने, सेनापति बापट मार्ग, लोअर परेल, मुंबई, महाराष्ट्र – 40001313.0086426 मई 199817 मार्च 2025
3एस.एम. मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेडमकुम रोड तिनसुकिया, असम - 78612508.0017410 मार्च 200520 मार्च 2025

 (साभार: www.rbi.org.in)



A- My Youtube Channels: 


B: My Blogs & Website: 
 
C-My published books on Amazon:      

1-कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले हर लोगों के लिए जरूरी किताब।
2-अचानक की गई बंदी इंसान को संभलने का मौका नहीं देती। ऐसे में आनंद के साथ जीने के उपाय क्या हैं। मेरी इस किताब में पढ़िये...बंदी में कैसे रहें बिंदास" 
3-अमीर बनने के लिए पैसों से खेलना आना चाहिए। पैसों से खेलने की कला सीखने के लिए पढ़िये...
4-बच्चों को फाइनेंशियल एजुकेशन क्यों देना चाहिए पर हिन्दी में किताब- 'बेटा हमारा दौलतमंद बनेगा' - 
5-अमीर बनने की ख्वाहिश हममें से हर किसी की होती है, लेकिन इसके लिए लोगों को पैसे से पैसा बनाने की कला तो आनी चाहिए। कैसे आएगी ये कला, पढ़िये - 'आपका पैसा, आप संभालें' - 
6-इंसान के पास संसाधन या मार्गदर्शन हो या ना हो, सपने जरूर होने चाहिए। सिर्फ सपने के सहारे भी कामयाब होने वालों की दुनिया में कमी नहीं है। - 'जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक' -
7-बेटियों को बहादुर बनने दीजिए और बनाइये, ये समय की मांग है,  "बेटी तुम बहादुर ही बनना " -
8 -अपनी हाउसिंग सोसायटी को जर्जर से जन्नत बनाने के लिए पढ़ें,  डेढ़ साल बेमिसाल -

D-My Social Media Handle:  
1) Twitter,Now X :    
2) Facebook
3) Facebook Page;   
4) Linkedin:  
5) Instagram

     

कोई टिप्पणी नहीं