>गोदरेज प्रॉपर्टीज (GPL) का शेयर रखने वालों के लिए जरूरी खबर
>आज (8 अप्रैल) को शेयर बाजार
खुलने से पहले गोदरेज प्रॉपर्टीज ने
दी बड़ी खबर
-कंपनी ने जनवरी-मार्च तिमाही और
पूरे साल की अब तक की सबसे अधिक
बुकिंग दर्ज की है।
-कंपनी की तिमाही बुकिंग Q4 FY25 में
पहली बार ₹10,000 करोड़ के पार चली गई
-Q4 FY25 बुकिंग मूल्य 87% तिमाही और 7%
साल दर साल बढ़कर ₹10,163 करोड़ हो
गया।
-यह 7.52 मिलियन वर्ग फीट के कुल क्षेत्रफल
वाले 3,703 घरों की बिक्री के माध्यम से हासिल
किया गया।
- यह लगातार 7वीं तिमाही भी है जिसमें GPL ने
₹5,000 करोड़ से अधिक की बुकिंग वैल्यू दी है।
- वित्त वर्ष 2025 की बुकिंग वैल्यू साल दर साल
आधार पर 31% बढ़कर ₹29,444 करोड़ हो गई।
(साभार: www.bseindia.com)
('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं!
कोई टिप्पणी नहीं