आपके सोने से जुड़ी बड़ी खबर...मोदी जी ने सोने से जुड़ी अपनी स्कीम वापस ली
-सरकार ने स्वर्ण मुद्रीकरण योजना (Gold Monetisation Scheme - GMS) वापस ली
-स्वर्ण मुद्रीकरण योजना (जीएमएस) को
26 मार्च 2025 से बंद करने की घोषणा
-15 सितंबर, 2015 को शुरू की गई थी
जीएमएस
-इसका उद्देश्य था देश की सोने के आयात
पर निर्भरता को कम करना और घरों और
संस्थानों के विशाल सोने के भंडार
को उत्पादक उपयोग के लिए जुटाना
-क्या है स्वर्ण मुद्रीकरण योजना:
स्वर्ण मुद्रीकरण योजना सोना जमा
करने वालों को उनके बैंक जमा खातों
पर ब्याज कमाने की अनुमति देती है ।
जब सोना किसी खाते में जमा किया जाता
है, तो उस पर ब्याज मिलना शुरू हो जाता है।
सोना किसी भी रूप में हो सकता है,
जैसे बुलियन या आभूषण।
कोई टिप्पणी नहीं