REC Ltd: 1 शेयर पर ₹4.30 अंतरिम डिविडेंड, डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 14 फरवरी
वित्तीय संस्थान REC Ltd अपने निवेशकों को 1 शेयर पर ₹4.30 अंतरिम डिविडेंड देगी। तो अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है तो डिविडेंड के तौर पर आपको 430 रुपए की कमाई होगी। अंतरिम डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 14 फरवरी है। मतलब जिन निवेशकों के डीमैट खाते में 14 फरवरी को कंपनी का शेयर होगा, उनको डिविडेंड मिलेगा। योग्य निवेशकों के बचत खाते में 6 मार्च तक डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा। 6 फरवरी को कंपनी का शेयर बीएसई पर 5 रु. 50 पैसा गिरकर 434 रु. 80 पैसे पर बंद हुआ। कंपनी का फुल मार्केट कैप करीब एक लाख 14 हजार 493 करोड़ रुपए है।
कोई टिप्पणी नहीं