भारतीय रिज़र्व बैंक ने वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2025 का शुभारंभ किया
वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए रिज़र्व बैंक 2016 से हर वर्ष वित्तीय साक्षरता सप्ताह (एफ़एलडब्ल्यू) का आयोजन कर रहा है। गवर्नर श्री संजय मल्होत्रा ने वित्तीय साक्षरता सप्ताह (एफ़एलडब्ल्यू) 2025 के दसवें संस्करण का शुभारंभ किया और इस वर्ष का विषय है "वित्तीय समझदारी: समृद्ध नारी”
एफ़एलडब्ल्यू 2025, 24 से 28 फरवरी 2025 के बीच मनाया जाएगा। शुभारंभ समारोह में रिज़र्व बैंक, नाबार्ड के शीर्ष प्रबंधन और क्षेत्रीय प्रमुखों तथा चुनिंदा वाणिज्यिक बैंकों के प्रमुखों ने भाग लिया।
इस अवसर पर बोलते हुए गवर्नर श्री मल्होत्रा ने देश के समावेशी और सतत आर्थिक संवृद्धि में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए उन्हें सशक्त बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बैंकों से आग्रह किया कि वे वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए, विशेषकर महिलाओं के बीच, सभी उपलब्ध माध्यमों का उपयोग करें।
एफ़एलडब्ल्यू 2025 के भाग के रूप में, भारतीय रिज़र्व बैंक इस विषय पर मल्टीमीडिया अभियान चलाएगा। बैंकों को भी सूचित किया गया है कि वे अपने ग्राहकों को इसकी जानकारी दें और उनमें जागरूकता उत्पन्न करें।
(साभार: www.rbi.org.in)
('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें