मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025

सहारा के कितने निवेशकों का पैसा वापस मिल गया, संसद को अमित शाह ने बताया

 

सीआरसीएस- सहारा रिफंड पोर्टल



सहकारिता मंत्रालय द्वारा दायर अंतरिम आवेदन में डब्लूपी (सी) संख्या 191/2022 (पिनाक पानी मोहंती बनाम यूओआई एवं अन्य) में माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने 29.03.2023 को अन्य बातों के साथ-साथ आदेश दिया कि:

“(i) “सहारा-सेबी रिफंड खाते” में पड़ी कुल 24,979.67 करोड़ रुपये की राशि में से 5000 करोड़ रुपये सहकारी समितियों के केंद्रीय रजिस्ट्रार को हस्तांतरित किए जाएंगेजो बदले में सहारा सहकारी समितियों के जमाकर्ताओं के वैध बकाये के विरुद्ध इसे वितरित करेंगेजो वास्तविक जमाकर्ताओं को सबसे पारदर्शी तरीके से और उचित पहचान के आधार पर और उनकी जमा राशि और उनके दावों के प्रमाण प्रस्तुत करने पर भुगतान किया जाएगा और सीधे उनके संबंधित बैंक खातों में जमा किया जाएगा।

(ii) इस संवितरण की देखरेख और निगरानी इस न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति आर. सुभाष रेड्डी द्वारा की जाएगीजिसमें विद्वान अधिवक्ता श्री गौरव अग्रवाल की सक्षम सहायता होगीजिन्हें सहारा समूह के सहकारी समितियों के वास्तविक जमाकर्ताओं को राशि वितरित करने में न्यायमूर्ति आर. सुभाष रेड्डी के साथ-साथ सहकारी समितियों के केंद्रीय रजिस्ट्रार की सहायता के लिए न्याय मित्र के रूप में नियुक्त किया गया है। भुगतान करने की प्रक्रिया सहकारी समितियों के केंद्रीय रजिस्ट्रार द्वारा इस न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति आर. सुभाष रेड्डी और अधिवक्ता श्री गौरव अग्रवाल के परामर्श से तय की जाएगी।

माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिनांक 29.03.2023 के आदेश के अनुपालन मेंसहारा समूह की चार बहु-राज्यीय सहकारी समितियोंअर्थात् सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेडलखनऊसहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेडभोपालहमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेडकोलकाता और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेडहैदराबाद के वास्तविक जमाकर्ताओं द्वारा उनके वैध जमा की वापसी के लिए दावे प्रस्तुत करने के लिए 18.07.2023 को एक ऑनलाइन पोर्टल "सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल" https://mocrefund.crcs.gov.in लॉन्च किया गया है। संवितरण की पूरी प्रक्रिया डिजिटल और कागज रहित है और इसे माननीय सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति आर. सुभाष रेड्डी की देखरेख और निगरानी में एमिकस क्यूरी श्री गौरव अग्रवाल की सहायता से किया जा रहा है।

पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों को पारदर्शी तरीके से संसाधित किया जा रहा हैजिसमें उचित पहचान और पहचान तथा जमा का प्रमाण प्रस्तुत किया जा रहा है। वर्तमान मेंआधार से जुड़े बैंक खाते के माध्यम से सत्यापित दावों के विरुद्ध सहारा समूह के सहकारी समितियों के प्रत्येक वास्तविक जमाकर्ता को केवल 50,000/- रुपये तक का भुगतान किया जा रहा है।

इसके अलावापोर्टल पर जमाकर्ता के आवेदन में कोई कमी पाए जाने परउन्हें 15.11.2023 को पहले से लॉन्च किए गए री-सबमिशन पोर्टल के माध्यम से अपना आवेदन फिर से जमा करने के लिए कमियों से अवगत कराया जा रहा है। मंत्रालय सहारा सहकारी समितियों के वास्तविक जमाकर्ताओं को भुगतान के लिए हर संभव कदम उठा रहा है।

28.01.2025 तक सहारा समूह के सहकारी समितियों के 11,61,077 जमाकर्ताओं को 2,025.75 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है।

यह बात सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कही।

(साभार: pib)

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


A: My Youtube Channels:

5)Housing Society Solutions


1)Hindi website on Money- 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें