भारतीय रिज़र्व बैंक शीघ्र ही महात्मा गांधी (नई) शृंखला में ₹50 मूल्यवर्ग के बैंक नोट जारी करेगा, जिन पर श्री संजय मल्होत्रा, गवर्नर के हस्ताक्षर होंगे। इन नोटों का डिज़ाइन हर तरह से महात्मा गांधी (नई) शृंखला के ₹50 मूल्यवर्ग के बैंक नोटों जैसा ही है। रिज़र्व बैंक द्वारा अतीत में जारी किए गए ₹50 मूल्यवर्ग के सभी बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।
(साभार- www.rbi.org.in)
('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं!
Plz Follow Me on:
A: My Youtube Channels:
कोई टिप्पणी नहीं