TCS: शेयर रखने वालों को 1 शेयर पर ₹76 डिविडेंड की अतिरिक्त कमाई
TCS: डिविडेंड का रिकॉर्ड और पेमेंट डेट जानिये
आईटी कंपनी टीसीएस यानी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस शेयर रखने वालों को एक शेयर पर 10 रु. अंतरिम डिविडेंड और 66 रु. स्पेशल डिविडेंड देगी। यानी टीसीएस का शेयर रखने वालों को एक शेयर पर डिविडेंड के तौर पर कुल मिलाकर 76 रु. की कमाई होगी। तो, अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है तो डिविडेंड के तौर पर 7600 रु. की कमाई होगी। डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी है यानी जिन निवेशकों के डीमैट खाते में 17 जनवरी को कंपनी का शेयर होगा, उनको डिविडेंड दिया जाएगा। योग्य निवेशकों के बचत खाते में डिविडेंड का भुगतान 3 फरवरी को किया जााएगा। 9 जनवरी को कंपनी का शेयर बीएसई पर 70 रु. 85 पैसा फिसलकर 4036 रु. 65 पैसे पर बंद हुआ। कंपनी का फुल मार्केट कैप करीब 14 लाख 60 हजार 495 करोड़ रुपए है।
('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं!
Plz Follow Me on:
A: My Youtube Channels:
कोई टिप्पणी नहीं