हो गई GDP विकास दर की घोषणा, कल (8 जनवरी) शेयर बाजार पर होगा असर

 GDP

> हो गई GDP विकास दर की घोषणा, 
कल (8 जनवरी) शेयर बाजार पर होगा 
असर

-चालू वित्त वर्ष यानी 2024-2025 में देश की
GDP की वृद्धि दर 6.4%  रहने का अनुमान - NSO
-पिछले वित्त वर्ष में देश की अर्थव्यवस्था 8.2%
 की दर से बढ़ी थी।
-7 जनवरी 2025 को जारी सरकारी आंकड़ों में
दी गई जानकारी
-यह वृद्धि दर 4 साल में सबसे कम है
-NSO का चालू वित्त वर्ष के लिए GDP वृद्धि का
अनुमान RBI के अनुमान से कम है
-RBI ने वित्त वर्ष 2024-25 में GDP के 6.6%
 की दर से बढ़ने का अनुमान जताया है
-सरकार को उम्मीद: कृषि और औद्योगिक
गतिविधियों में तेजी आएगी, दूसरी छमाही में
ग्रामीण मांग में मजबूती आएगी
-GDP आंकड़ों का असर कल यानी 8 जनवरी को
शेयर बाजार पर देखा जाएगा
- भारतीय अर्थव्यवस्था धीमी हो रही है।

-यह महामारी के बाद से सबसे धीमी वार्षिक GDP वृद्धि दर भी है, जब वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान यह -5.8% तक गिर गई थी।

-आपके हिसाब से GDP आंकड़ा कैसा है? बाजार
इस आंकड़े पर कैसा रिएक्शन देगा?







कोई टिप्पणी नहीं