Epigral: 1 शेयर पर ₹2.50 अंतरिम डिविडेंड मिलेगा, डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 7 फरवरी

Epigral: 1 शेयर पर ₹2.50 अंतरिम डिविडेंड मिलेगा, डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 7 फरवरी 

स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी Epigral अपने निवेशकों को 1 शेयर पर ₹2.50 अंतरिम डिविडेंड देगी। तो अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है तो डिविडेंड के तौर पर आपको 250 रुपए की कमाई होगी।  अंतरिम डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 7 फरवरी है। मतलब जिन निवेशकों के डीमैट खाते में 7 फरवरी को कंपनी का शेयर होगा, उनको डिविडेंड मिलेगा। योग्य निवेशकों के बचत खाते में 27 फरवरी तक डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा। 27 जनवरी  को  कंपनी का शेयर बीएसई पर 93 रु. 95 पैसा उछलकर 1780 रु. 00 पैसे पर बंद हुआ। कंपनी का फुल  मार्केट कैप करीब 7679 करोड़ रुपए है।

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


A: My Youtube Channels:

5)Housing Society Solutions


1)Hindi website on Money- 


कोई टिप्पणी नहीं