RDB Realty & Infrastructure:1 शेयर 10 शेयरों में बंटेगा यानी स्टॉक स्प्लिट होगा

RDB Realty & Infrastructure:1 शेयर 10 शेयरों में बंटेगा यानी स्टॉक स्प्लिट होगा

RDB Realty & Infrastructure: स्टॉक स्प्लिट के रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में 

रेसीडेंसियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट तैयार करने वाली कंपनी RDB Realty & Infrastructure अपने 10 रु. फेस वैल्यू वाले 1 शेयर को 1 रु. फैस वैल्यू वाले 10  शेयरों में बांटेगी यानी स्टॉक स्प्लिट करेगी। मतलब अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर होगा, तो स्टॉक स्प्लिट के बाद शेयरों की संख्या बढ़कर 1000 हो जाएगी। स्टॉक स्प्लिट के बाद आपके पास भले ही शेयरों की संख्या बढ़ जाएगी, लेकिन आपका फंड वैल्यू नहीं बढ़ेगा, क्योंकि स्टॉक स्प्लिट  के बाद शेयर की कीमत घट जाती है। उन्हीं निवेशकों के शेयरों का विभाजन किया जाएगा, जिनके पास स्टॉक स्प्लिट के लिये तय रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी का शेयर होगा। कंपनी रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में करेगी। 5 दिसंबर  को कंपनी का शेयर बीएसई पर 21 रु. 50  पैसा बढ़कर 556 रु. 55 पैसे पर बंद हुआ। कंपनी का फुल मार्केट कैप करीब 962 करोड़ रुपए है।


कोई टिप्पणी नहीं