Algoquant Fintech: 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर मिलेगा यानी 1 फ्री शेयर मिलेगा
Algoquant Fintech: बोनस शेयर का रिकॉर्ड डेट कब है, जानिये
अन्य वित्तीय सेवा देने वाली कंपनी Algoquant Fintech अपने निवेशकों को 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी यानी 1 फ्री शेयर देगी। मतलब अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर होगा, तो बोनस शेयर के तौर पर 50 शेयर मिलेंगे, वह भी फ्री में। यानी बोनस शेयर मिलने के बाद आपके पास शेयरों की संख्या बढ़कर 150 हो जाएगी, बिना पैसा खर्च किए हुए ही। बोनस शेयर मिलने के बाद भले ही आपके पास शेयरों की संख्या बढ़ जाएगी लेकिन आपका फंड वैल्यू नहीं बढ़ेगा, क्योंकि बोनस शेयर के बाद शेयर की कीमत घट जाती है। बोनस शेयर का रिकॉर्ड डेट 8 जनवरी है यानी जिन निवेशकों के डीमैट खाता में 8 जनवरी को कंपनी का शेयर होगा, उनको बोनस शेयर दिया जाएगा। 30 दिसंबर को कंपनी के शेयर बीएसई पर 31 रु. 65 पैसा बढ़कर 1395 रु. 95 पैसा पर बंद हुआ। कंपनी का फुल मार्केट कैप करीब 2036 करोड़ रुपए है।
('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं!
कोई टिप्पणी नहीं