भारत सरकार के अस्थिर दर वाले बॉण्ड 2031 संबंधी ब्याज दर
7 दिसंबर 2024 से 6 जून 2025 तक की छमाही के लिए भारत सरकार के अस्थिर दर वाले बॉण्ड 2031 (एफ़आरबी 2031) पर लागू ब्याज दर 7.59 प्रतिशत प्रति वर्ष होगी।
यह विदित है कि एफआरबी 2031 के लिए एक कूपन निर्धारित होगा, जिसमें 182 दिवसीय खजाना बिलों की पिछली 3 नीलामियों (दर निर्धारण दिवस अर्थात् 7 दिसंबर 2024 से) के भारित औसत प्रतिफल के बराबर आधार दर के साथ एक प्रतिशत का एक नियत स्प्रैड होगा।
(साभार- www.rbi.org.in)
('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें