Hindware Home Innovation: सस्ता शेयर खरीदें, राइट्स इश्यू का फायदा उठायें

Hindware Home Innovation: सस्ता शेयर खरीदें, राइट्स इश्यू का फायदा उठायें

Hindware Home Innovation: राइट्स इश्यू शेयर का रिकॉर्ड डेट और कीमत तय 

सैनिटरी वेयर का कारोबार करने वाली Hindware Home Innovation  ने अपने राइट्स इश्यू शेयर के रिकॉर्ड डेट और कीमत तय कर दी है। आपको बता दूं कि कंपनियां राइट्स इश्यू शेयर के तहत अपने मौजूदा शेयरधारकों को मौजूदा बाजार कीमत से सस्ती कीमत पर शेयर बेचकर पैसे जुटाती है। तो, Hindware Home Innovation ने अपने राइट्स इश्यू शेयर कीमत 220 रु. प्रति शेयर तय की है यानी एक शेयर के लिए 220 रु. देने होंगे। उधर, 18 अक्टूबर को कंपनी का शेयर बीएसई पर 7 रु. 60 पैसा गिरकर 334 रु.05 पैसा पर बंद हुआ। राइट्स इश्यू शेयर का रिकॉर्ड डेट 25 अक्टूबर है यानी जिन निवेशकों के डीमैट खाते में 25 अक्टूबर को कंपनी का शेयर होगा, उनको राइट्स इश्यू शेयर मिलेगा। निवेशकों को हर 758शेयर पर 119 के अनुपात नए राइट्स इश्यू शेयर मिलेंगे। राइट्स इश्यू शेयर के लिए आवेदन 7 नवंबर से शुरू होगा और 22 नवंबर को बंद होगा।  निवेशकों के डीमैट खाते में राइट्स इश्यू शेयर के लिए आवेदन करने की सुविधा मिलती है। कंपनी का फुल मार्केट कैप करीब 2415 करोड़ रु. है।

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


A: My Youtube Channels:

5)Housing Society Solutions


1)Hindi website on Money- 


कोई टिप्पणी नहीं