Gopal Snacks: अंतरिम डिविडेंड के तौर पर ₹1.00/शेयर अतिरिक्त कमाई
Gopal Snacks: अंतरिम डिविडेंड का रिकॉर्ड और पेमेंट डेट तय
पैकेज्ड फूड्स का कारोबार करने वाली कंपनी Gopal Snacks अपने निवेशकों को एक शेयर पर 1.00 रु. अंतरिम डिविडेंड देगी। यानी अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है तो आपको डिविडेंड के तौर पर 100 रु. की कमाई होगी। डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 22 अक्टूबर है यानी जिन निवेशकों के डीमैट खाता में 22 अक्टूबर को
कंपनी का शेयर होगा, उनको डिविडेंड मिलेगा। योग्य निवेशकों के बचत खाते में 12 नवंबर तक डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा। 14 अक्टूबर को कंपनी के शेयर बीएसई पर 14 रु. 15 पैसा उछलकर 439 रु. 35 पैसा पर बंद हुआ। कंपनी का फुल मार्केट कैप करीब 5475 करोड़ रुपए है।
कोई टिप्पणी नहीं