DMR Hydroengineering & Infrastructures: सस्ता शेयर खरीदें, राइट्स इश्यू का फायदा उठायें
DMR Hydroengineering & Infrastructures: राइट्स इश्यू शेयर का रिकॉर्ड डेट और कीमत तय
सलाहकारी सेवा देने वाली कंपनी DMR Hydroengineering &
Infrastructures ने अपने राइट्स इश्यू शेयर के रिकॉर्ड डेट और कीमत तय कर दी है। आपको बता दूं कि कंपनियां राइट्स इश्यू शेयर के तहत अपने मौजूदा शेयरधारकों को मौजूदा बाजार कीमत से सस्ती कीमत पर शेयर बेचकर पैसे जुटाती है। तो, DMR Hydroengineering & Infrastructures ने अपने राइट्स इश्यू शेयर कीमत 140 रु. प्रति शेयर तय की है यानी एक शेयर के लिए 140 रु. देने होंगे। उधर, 17 अक्टूबर को कंपनी का शेयर बीएसई पर 0 रु. 15 पैसा गिरकर 153 रु.15 पैसा पर बंद हुआ। राइट्स इश्यू शेयर का रिकॉर्ड डेट 22 अक्टूबर है यानी जिन निवेशकों के डीमैट खाते में 22 अक्टूबर को कंपनी का शेयर होगा, उनको राइट्स इश्यू शेयर मिलेगा। निवेशकों को हर 20 शेयर पर 1 नए राइट्स इश्यू शेयर
मिलेंगे। राइट्स इश्यू शेयर के लिए आवेदन 14 नवंबर से शुरू होगा और 3 दिसंबर को बंद होगा। निवेशकों के डीमैट खाते में राइट्स इश्यू शेयर के लिए आवेदन करने की सुविधा मिलती है। कंपनी का फुल मार्केट कैप करीब 58 करोड़ रु. है।
कोई टिप्पणी नहीं