Colgate Palmolive (India): अंतरिम डिविडेंड के लिए बैठक

Colgate Palmolive (India): अंतरिम डिविडेंड के लिए बैठक

Colgate Palmolive (India): अंतरिम डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट तय

पर्सनल केयर प्रोडक्ट का कारोबार करने वाली कंपनी Colgate Palmolive (India) के बोर्ड ऑफ डयरेक्टर्स की 24 अक्टूबर को महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। बैठक में अंतरिम डिविडेंड पर  फैसला लिया जाएगा। अगर बैठक में अंतरिम डिविडेंड की मंजूरी मिल जाती है तो अंतरिम डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 4 नवबर तय किया गया है यानी जिन निवेशकों के डीमैट खाते में 4 नवंबर को कंपनी के शेयर होंगे, उनको डिविडेंड दिया जाएगा। योग्य निवेशकों के बचत खाते में डिविडेंड का भुगतान 24 नवंबर तक कर दिया जाएगा। 18 अक्टूबर को कंपनी के शेयर बीएसई पर 29 रु. 45 पैसा उछलकर 3395 रु. 95 पैसा  पर बंद हुआ। कपनी का फुल  मार्केट कैप करीब 92,365 करोड़ रुपए है। 

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


A: My Youtube Channels:

5)Housing Society Solutions


1)Hindi website on Money- 




कोई टिप्पणी नहीं