Bajaj Steel Industries: 1 शेयर पर 3 शेयर फ्री मिलेगा यानी बोनस शेयर मिलेगा
Bajaj Steel Industries: बोनस शेयर का रिकॉर्ड डेट तय नहीं
औद्योगिक उत्पाद का कारोबार करने वाली कंपनी Bajaj Steel Industries अपने निवेशकों को 1 शेयर पर 3 शेयर फ्री देगी यानी बोनस शेयर देगी। मतलब अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर होगा, तो बोनस शेयर के तौर पर 300 शेयर मिलेंगे, वह भी फ्री में। यानी बोनस शेयर मिलने के बाद आपके पास शेयरों की संख्या बढ़कर 400 हो जाएगी, बिना पैसा खर्च किए हुए ही। बोनस शेयर उन्हीं निवेशकों को दिया जाएगा, जिनके पास बोनस शेयर के लिये तय रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी का शेयर होगा। कंपनी रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में करेगी। 3 अक्टूबर को कंपनी का शेयर बीएसई पर 30 रु. 25 पैसा फिसलकर 3320 रु. 10 पैसा पर बंद हुआ। कंपनी का फुल मार्केट कैप करीब 1726 करोड़ रुपए है।
कोई टिप्पणी नहीं