NBCC (India): 2 शेयर पर 1 शेयर फ्री मिलेगा यानी बोनस शेयर मिलेगा
NBCC (India): बोनस शेयर का रिकॉर्ड डेट तय
सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी NBCC (India) अपने निवेशकों को 2 शेयर पर 1 शेयर फ्री देगी यानी बोनस शेयर देगी। मतलब अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर होगा, तो बोनस शेयर के तौर पर 50 शेयर मिलेंगे, वह भी फ्री में। यानी बोनस शेयर मिलने के बाद आपके पास शेयरों की संख्या बढ़कर 150 हो जाएगी, बिना पैसा खर्च किए हुए ही। बोनस शेयर का रिकॉर्ड डेट 7 अक्टूबर है यानी अगर आपके पास 7 अक्टूबर को कंपनी का शेयर होगा, तो आपको बोनस शेयर मिलेगा। 30 अगस्त को कंपनी के शेयर बीएसई पर 8 रु. 35 पैसा या 4.29 प्रतिशत फिसलकर 186 रु. 35 पैसा पर बंद हुआ।
('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें