Procter & Gamble Health:अंतिम डिविडेंड के तौर पर ₹60.00/शेयर अतिरिक्त कमाई

Procter & Gamble Health:अंतिम डिविडेंड के तौर पर ₹60.00/शेयर अतिरिक्त कमाई 
Procter & Gamble Health:अंतिम डिविडेंड का पेमेंट डेट तय

फार्मा कंपनी Procter & Gamble Health अपने निवेशकों को एक शेयर पर 60 रु. अंतिम डिविडेंड देगी यानी अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है तो आपको डिविडेंड के तौर पर 6000 रु. की कमाई होगी। कंपनी की होने वाली एजीएम में अगर डिविडेंड की मंजूरी मिल जाती है तो योग्य निवेशकों के बचत खाते में 25 दिसंबर तक डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा। 22 अगस्त को कंपनी के शेयर बीएसई पर 144 रु. 30 पैसा या 2.69 प्रतिशत फिसलकर 5218 रु. 00 पैसा पर बंद हुआ।


कोई टिप्पणी नहीं