Cera Sanitaryware: महंगा शेयर बेचें, बायबैक ऑफर का लाभ उठायें
Cera Sanitaryware: बायबैक ऑफर का रिकॉर्ड डेट और कीमत तय
सैनिटरीवेयर का कारोबार करने वाली कंपनी Cera Sanitaryware ने अपने बायबैक ऑफर का रिकॉर्ड डेट और कीमत तय कर दी है। बायबैक ऑफर के तहत कोई भी कंपनी अपने मौजूदा शेयरधारकों से बाजार से महंगी कीमत पर अपना शेयर वापस खरीदती है। तो Cera Sanitaryware ने अपने बायबैक ऑफर की कीमत 12 हजार रु. प्रति शेयर तय की है यानी एक शेयर बेचने पर कंपनी अपने शेयरधारकों को 12 हजार रु. देगी। 6 अगस्त को कंपनी के शेयर बीएसई पर 413 रु.65 पैसा या 4.38 प्रतिशत उछलकर 9850 रु. पर बंद हुए। Cera Sanitaryware ने बायबैक ऑफर का रिकॉर्ड डेट 16 अगस्त तय किया है यानी जिन निवेशकों के पास 16 अगस्त को कंपनी के शेयर होंगे, वही बायबैक ऑफर हिस्सा लेने के योग्य होंगे। बायबैक ऑफर में भाग लेने की सुविधा निवेशकों के डीमैट खाते में मिल जाएगी। कंपनी बायबैक ऑफर के तहत करीब 130 करोड़ के शेयर वापस खरीदेगी।
('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं!
Plz Follow Me on:
A: My Youtube Channels:
कोई टिप्पणी नहीं