Ambika Cotton Mills:डिविडेंड के तौर पर ₹35.00/शेयर अतिरिक्त कमाई

Ambika Cotton Mills:डिविडेंड के तौर पर ₹35.00/शेयर अतिरिक्त कमाई 

Ambika Cotton Mills: डिविडेंड का रिकॉर्ड और पेमेंट डेट तय

टेक्स्टाइल सेक्टर की कंपनी Ambika Cotton Mills अपने निवेशकों को एक शेयर पर 35.00  रु. अंतिम डिविडेंड देगी यानी अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है तो आपको डिविडेंड के तौर पर 3500 रु. की कमाई होगी। अंतिम डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 20 सितंबर है यानी जिन निवेशकों के डीमैट खाते में 20 सितंबर को कंपनी का शेयर होगा, उनको डिविडेंड दिया जाएगा। कंपनी की 27 सितंबर को होने वाली एजीएम में अगर डिविडेंड की मंजूरी मिल जाती है तो योग्य निवेशकों के बचत खाते में एजीएम के 27 अक्टूबर तक डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा। 27 अगस्त को कंपनी के शेयर बीएसई पर 12 रु. 35 पैसा या 0.70 प्रतिशत गिरकर 1740 रु. 55 पैसा पर बंद हुआ।


कोई टिप्पणी नहीं