ITC का शेयर रखने वालों के लिए अपडेट
एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी आईटीसी (ITC ) अपने होटल कारोबार को अलग करेगी। शेयरहोल्डर्स ने 6 जून को 99.6 प्रतिशत के बहुमत से होटल कारोबार को अलग करने की मंजूरी दे दी। ITC के बोर्ड ने होटल कारोबार अलग करने की योजना को अगस्त 2023 में मंजूरी दी थी। उसके तहत सिगरेट बनाने वाली इस कंपनी के शेयरधारकों को हर 10 शेयर के बदले ITC होटल्स का 1 शेयर दिया जाना है। कारोबार अलग किए जाने के बाद नई कंपनी यानी आईटीसी होटल्स की 60 प्रतिशत हिस्सेदारी ITC के शेयरधारकों के पास और 40 प्रतिशत हिस्सेदारी ITC के पास होगी। आईटीसी (ITC) का शेयर 6 जून को बीएसई पर 1.28 प्रतिशत या 5.50 रुपये की वृद्धि के साथ 435.80 रुपये के भाव पर बंद हुए।
कोई टिप्पणी नहीं