EIH Associated Hotels: बोनस शेयर का रिकॉर्ड डेट तय
EIH Associated Hotels: 1 शेयर पर 1 फ्री शेयर का रिकॉर्ड डेट तय
होटल और रिसॉर्ट्स का कारोबार करने वाली कंपनी EIH Associated Hotels अपने निवेशकों को 1 मौजूदा शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी यानी 1 शेयर फ्री देगी। मतलब अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है तो बोनस शेयर के तौर पर आपको 100 शेयर मिलेगा। इस तरह से बोनस शेयर मिलने के बाद आपके पास शेयरों की कुल संख्या बढ़कर 200 हो जाएगी, वह भी फ्री में। बोनस शेयर का रिकॉर्ड डेट 29 जून है यानी जिन निवेशकों के डीमैट खाते में 29 जून को कंपनी का शेयर होगा, उनको बोनस शेयर दिया जाएगा। योग्य निवेशकों के डीमैट खाते में बोनस शेयर का भुगतान 13 अगस्त तक कर दिया जाएगा। 14 जून को कंपनी के शेयर बीएसई पर 63 रु. 40 पैसे या 7.51 प्रतिशत बढ़कर 908 रु. 15 पैसे पर बंद हुए।
कोई टिप्पणी नहीं