eClerx Services: कंपनी को बाजार कीमत से ज्यादा कीमत पर शेयर बेचने का मौका
eClerx Services: शेयर बायबैक का रिकॉर्ड डेट और कीमत तय
केपीओ और बीपीओ सेक्टर की कंपनी eClerx Services (ईक्लेरक्स सर्विसेस) ने 4 जुलाई को शेयर बायबैक का रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी 4 जुलाई को जिन निवेशकों के डीमैट खाते में कंपनी के शेयर होंगे, वो शेयर बायबैक में हिस्सा ले सकतेbहैं। कंपनियां बायबैक के तहत बाजार कीमत से अधिक कीमत पर अपने निवेशकों से अपने शेयर वापस खरीदती है। कंपनी ने शेयरों की बायबैक कीमत 2800 रु. प्रति शेयर तय की है। 24 जून को कंपनी के शेयर बीएसई पर 31 रु. 55 पैसे या 1.31 प्रतिशत फिसलकर 2373 रु. 45 पैसे पर बंद हुए। आप अपने डीमैट खाते के जरिये शेयर बायबैक प्रकिया में हिस्सा ले सकते हैं। शेयर बायबैक आवेदन के लिए 9 जुलाई को खुलेगा और 15 जुलाई को बंद होगा। यानी इस दौरान आप शेयर बायबैक प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं