Bhandari Hosiery Exports: राइट्स इश्यू शेयर का रिकॉर्ड डेट तय

Bhandari Hosiery Exports: बाजार कीमत से सस्ते में शेयर खरीदने का मौका

टेक्सटाईल सेक्टर की कंपनी  Bhandari Hosiery Exports ने 19 जून को राइट्स इश्यू शेयर का रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी जिन निवेशकों के डीमैट खाते में 19 जून तक कंपनी का शेयर होगा, वो कंपनी का राइट्स इश्यू खरीद सकते हैं। आमतौर पर कंपनियां बाजार भाव से कम कीमत पर अपने मौजूदा निवेशकों को शेयर बेचती हैं। Bhandari Hosiery ने राइट्स इश्यू शेयर की कीमत 6 रु. 26 पैसे प्रति शेयर तय की है। 12 जून को कंपनी के शेयर बीएसई पर 16.69 प्रतिशत यानी 1 रु. 30 पैसे बढ़कर 9 रु. 9 पैसे पर बंद हुए। कंपनी ने बताया कि 32 मौजूदा शेयर पर 15 शेयर के अनुपात में राइट्स इश्यू शेयर जारी किए जाएंगे। राइट्स इश्यू शेयर आवेदन के लिए 8 जुलाई को खुलेगा और 22 जुलाई को बंद होगा। हर निवेशक के लिए राइट्स इश्यू शेयर खरीदना जरूरी नहीं है।


कोई टिप्पणी नहीं