Tatva Chintan Pharma: 1 शेयर पर ₹2.00 अंतिम डिविडेंड

Tatva Chintan Pharma: 1 शेयर पर ₹2.00 की अतिरिक्त कमाई


विशेष रसायन का कारोबार करने वाली कंपनी Tatva Chintan Pharma (तत्व चिंतन फार्मा) अपने निवेशकों को 1 शेयर पर ₹2.00 अंतिम डिविडेंड देगी। तो, अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर होगा, तो डिविडेंड के तौर पर 200 रु. की कमाई होगी। डिविडेंड उन्हीं निवेशकों को मिलेगा, जिनके डीमैट खाते में डिविडेंड के लिए तय रिकॉर्ड तारीख को कंपनी का शेयर होगा। कंपनी डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में करेगी। कंपनी के शेयर बीएसई पर 3 मई को 1.51 प्रतिशत बढ़कर 1245 रु. 55 पैसे पर बंद हुए।


कोई टिप्पणी नहीं