Tata Technologies: 1 शेयर पर ₹10.05 की अतिरिक्त कमाई
Tata Technologies: 1 शेयर पर ₹10.05 डिविडेंड
टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Technologies एक शेयर पर कुल ₹10.05 डिविडेंड देगी। यानी अगर आपके पास बैंक का 100 शेयर है तो डिविडेंड के तौर पर 1005 रु. की कमाई होगी। इसमें 8.40 रु. अंतिम डिविडेंड और 1.65 रु. स्पेशल डिविडेंड शामिल है। डिविडेंड का फायदा उन्हीं निवेशकों को मिलेगा, जिनके डीमैट खाते में डिविडेंड के लिए तय रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी का शेयर होगा। कंपनी डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में करेगी। कंपनी के शेयर बीएसई पर 3 मई को 0.37 प्रतिशत गिरकर 1085 रु. 90 पैसे पर बंद हुए।
कोई टिप्पणी नहीं