Somany Ceramics: 1 शेयर पर ₹3.00 की अतिरिक्त कमाई
Somany Ceramics: 1 शेयर पर ₹3.00 अंतिम डिविडेंडसेरामिक्स कंपनी Somany Ceramics अपने निवेशकों को 1 शेयर पर कुल ₹3.00 अंतिम डिविडेंड देगी। तो अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है तो डिविडेंड के तौर पर 300 रु. की कमाई होगी। लेकिन डिविडेंड का फायदा उन्हीं को मिलेगा, जिनके डीमैट खाते में डिविडेंड के लिए तय रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी का शेयर होगा। कंपनी डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में करेगी। 15 मई को कंपनी के शेयर बीएसई पर 0.38 प्रतिशत बढ़कर 621 रु. 40 पैसे पर बंद हुए।
कोई टिप्पणी नहीं