Route Mobile: 1 शेयर पर ₹2.00 अंतिम डिविडेंड

Route Mobile: 1 शेयर पर ₹2.00 की अतिरिक्त कमाई

Route Mobile: 1 शेयर पर ₹2.00 अंतिम डिविडेंड

क्लाउड कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म देने वाली कंपनी Route Mobile (रूट मोबाइल) अपने निवेशकों  को एक शेयर पर ₹2.00 अंतिम डिविडेंड देगी। यानी अगर आपके पास बैंक का 100 शेयर है तो डिविडेंड के तौर पर 200 रु. की कमाई होगी। डिविडेंड का फायदा उन्हीं निवेशकों को मिलेगा, जिनके डीमैट खाते में डिविडेंड के लिए तय रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी का शेयर होगा। कंपनी डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में करेगी। कंपनी के शेयर बीएसई पर 6 मई को 0.60 प्रतिशत बढ़कर 1533 रु. 30 पैसे पर बंद हुए।


कोई टिप्पणी नहीं