Punjab Chemicals: 1 शेयर पर ₹3.00 डिविडेंड

Punjab Chemicals: 1 शेयर पर ₹3.00 की अतिरिक्त कमाई

Punjab Chemicals: 1 शेयर पर ₹3.00 डिविडेंड

पेस्टिसाइड्स और एग्रोकेमिकल्स का कारोबार करने वाली कंपनी Punjab Chemicals and Crop Protection अपने निवेशकों  को एक शेयर पर ₹3.00 डिविडेंड देगी। यानी अगर आपके पास बैंक का 100 शेयर है तो डिविडेंड के तौर पर 300 रु. की कमाई होगी। डिविडेंड का फायदा उन्हीं निवेशकों को मिलेगा, जिनके डीमैट खाते में डिविडेंड के लिए तय रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी का शेयर होगा। कंपनी डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में करेगी। कंपनी के शेयर बीएसई पर 6 मई को 6.23 प्रतिशत फिसलकर 1091 रु. 45 पैसे पर बंद हुए।


कोई टिप्पणी नहीं