Oberoi Realty: 1 शेयर पर ₹2.00 की अतिरिक्त कमाई
Oberoi Realty: 1 शेयर पर ₹2.00 अंतरिम डिविडेंडरियल इस्टेट कंपनी Oberoi Realty अपने निवेशकों को 1 शेयर पर कुल ₹2.00 अंतरिम डिविडेंड देगी। तो अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है तो अंतरिम डिविडेंड के तौर पर 200 रु. की कमाई होगी। डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 23 मई है यानी 23 मई को जिन निवेशकों के डीमैट खाते में कंपनी का शेयर होगा, उनको डिविडेंड मिलेगा। योग्य निवेशकों के बचत खाते में डिविडेंड का भुगतान 29 मई से या उसके बाद कर दिया जाएगा। कंपनी अपने निवेशकों को एक शेयर पर 2 रु. अंतिम डिविडेंड भी देगी। लेकिन, अंतिम डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में करेगी। 15 मई को कंपनी के शेयर बीएसई पर 3.53 प्रतिशत उछलकर 1575 रु. 15 पैसे पर बंद हुए।
कोई टिप्पणी नहीं