Novartis India: 1 शेयर पर ₹25.00 की अतिरिक्त कमाई
Novartis India: 1 शेयर पर ₹25.00 अंतिम डिविडेंड
फार्मा कंपनी Novartis India अपने निवेशकों को 1 शेयर पर ₹25.00 अंतिम डिविडेंड देगी यानी अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है तो डिविडेंड के तौर पर 2500 रु. की कमाई होगी। लेकिन अंतिम डिविडेंड का फायदा उन्हीं निवेशकों को मिलेगा, जिनके डीमैट खाते में अंतिम डिविडेंड के लिये तय रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी का शेयर होगा। कंपनी रिकॉर्ड डेट की घोषणा 31 जुलाई को होने वाली अपनी एजीएम में करेगी। योग्य निवेशकों के बचत खाते में डिविडेंड का भुगतान 5 अगस्त या उसके बाद कर दिया जाएगा। 10 मई को कंपनी के शेयर बीएसई पर 1.18 प्रतिशत मजबूत होकर 1066 रु. 20 पैसे पर बंद हुए।
कोई टिप्पणी नहीं