Motilal Oswal Financial Services: 1 शेयर पर 3 बोनस शेयर

Motilal Oswal Financial Services: 1 शेयर पर 3 शेयर फ्री

Motilal Oswal Financial Services: 1 शेयर पर 3 बोनस शेयर

स्टॉक ब्रोकर Motilal Oswal Financial Services अपने निवेशकों को 1 शेयर पर 3 शेयर फ्री देगी यानी 3 बोनस शेयर देगी। तो अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है तो बोनस शेयर के तौर पर आपको 300 शेयर मिलेंगे। इस तरह से बोनस शेयर मिलने के बाद आपके पास शेयरों की कुल संख्या बढ़कर 400 हो जाएगी, वह भी बिना कोई पैसे खर्च किए ही। बोनस शेयर का रिकॉर्ड डेट 10 जून है यानी 10 जून को जिन निवेशकों के डीमैट खाते में कंपनी का शेयर होगा, उनको बोनस शेयर मिलेगा। 9 मई को कंपनी के शेयर बीएसई पर 8.22 प्रतिशत फिसलकर 2153 रु. 10 पैसे पर बंद हुए।


कोई टिप्पणी नहीं