Medi Assist Healthcare Services: 1 शेयर पर ₹4.00 की अतिरिक्त कमाई
Medi Assist Healthcare Services: 1 शेयर पर ₹4.00 अंतिम डिविडेंड
इंश्योरेंस डिस्ट्रिब्युटर Medi Assist Healthcare Services अपने निवेशकों को 1 शेयर पर कुल ₹4.00 अंतिम डिविडेंड देगी। तो अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है तो डिविडेंड के तौर पर 400 रु. की कमाई होगी। लेकिन डिविडेंड का फायदा उन्हीं को मिलेगा, जिनके डीमैट खाते में डिविडेंड के लिए तय रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी का शेयर होगा। कंपनी डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में करेगी। 15 मई को कंपनी के शेयर बीएसई पर 0.35 प्रतिशत गिरकर 491 रु. 55 पैसे पर बंद हुए।
कोई टिप्पणी नहीं