Magadh Sugar & Energy: 1 शेयर पर ₹15.00 डिविडेंड

Magadh Sugar & Energy: 1 शेयर पर ₹15.00 की अतिरिक्त कमाई

Magadh Sugar & Energy: 1 शेयर पर ₹15.00 डिविडेंड 

चीनी का कारोबार करने वाली कंपनी Magadh Sugar & Energy अपने निवेशकों को 1 शेयर पर कुल ₹15.00 डिविडेंड  देगी। इसमें 10 रु. डिविडेंड और 5 रु. स्पेशल डिविडेंड शामिल है। तो अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है तो डिविडेंड के तौर पर 1500 रु. की कमाई होगी। लेकिन डिविडेंड का फायदा उन्हीं को मिलेगा, जिनके डीमैट खाते में डिविडेंड के लिए तय रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी का शेयर होगा। कंपनी डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में करेगी। 15 मई को कंपनी के शेयर बीएसई पर 1.69 प्रतिशत फिसलकर  696 रु. 00 पैसे पर बंद हुए।


कोई टिप्पणी नहीं