Honeywell Automation: 1 शेयर पर ₹100.00 की अतिरिक्त कमाई
Honeywell Automation: 1 शेयर पर ₹100.00 अंतिम डिविडेंड
औद्योगिक उत्पाद का कारोबार करने वाली कंपनी Honeywell Automation अपने निवेशकों को 1 शेयर पर कुल ₹100.00 अंतिम डिविडेंड देगी। तो अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है तो डिविडेंड के तौर पर 10,000 रु. की कमाई होगी। अंतिम डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 24 जुलाई है यानी जिनके डीमैट खाते में 24 जुलाई को कंपनी का शेयर होगा, उनको डिविडेंड दिया जाएगा। 15 मई को कंपनी के शेयर बीएसई पर 2.84 प्रतिशत बढ़कर 49,214 रु. 45 पैसे पर बंद हुए।
कोई टिप्पणी नहीं