DCM Shriram: 1 शेयर पर ₹2.60 की अतिरिक्त कमाई
DCM Shriram: 1 शेयर पर ₹2.60 अंतिम डिविडेंड
चीनी और डिस्टिलरी , रेयॉन और नायलॉन , रसायन , बख्तरबंद वाहन , शिपिंग कंटेनर और हैंड सैनिटाइज़र समेत कई प्रोडक्ट का कारोबार करने वाली कंपनी DCM Shriram अपने निवेशकों को एक शेयर पर ₹2.60 अंतिम डिविडेंड देगी। यानी अगर आपके पास बैंक का 100 शेयर है तो डिविडेंड के तौर पर 260 रु. की कमाई होगी। डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 9 जुलाई है यानी जिन निवेशकों के डीमैट खाते में 9 जुलाई को कंपनी का शेयर होगा, उनको डिविडेंड मिलेगा। अगर 16 जुलाई को कंपनी की होने वाली एजीएम में डिविडेंड की मंजूरी मिल जाती है तो 16 अगस्त तक योग्य निवेशकों के बचत खाते में डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा। कंपनी के शेयर बीएसई पर 6 मई को 4.98 प्रतिशत उछलकर 1015 रु. 55 पैसे पर बंद हुए।
कोई टिप्पणी नहीं