Dabur India: 1 शेयर पर ₹2.75 अंतिम डिविडेंड

Dabur India: 1 शेयर पर ₹2.75 की अतिरिक्त कमाई

पर्सनल केयर प्रोडक्ट का कारोबार करने वाली कंपनी Dabur India अपने निवेशकों को 1 शेयर पर ₹2.75 अंतिम डिविडेंड देगी। तो, अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर होगा, तो अंतिम डिविडेंड के तौर पर 275 रु. की कमाई होगी। डिविडेंड उन्हीं निवेशकों को मिलेगा, जिनके डीमैट खाते में डिविडेंड के लिए तय रिकॉर्ड तारीख को कंपनी का शेयर होगा। कंपनी डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में करेगी। कंपनी के शेयर बीएसई पर 2 मई को 3.30 प्रतिशत बढ़त के साथ 524 रु. 30 पैसे पर बंद हुए।


कोई टिप्पणी नहीं