CSL Finance: 1 शेयर पर ₹2.50 की अतिरिक्त कमाई
CSL Finance: 1 शेयर पर ₹2.50 अंतिम डिविडेंड
गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी CSL Finance अपने निवेशकों को 1 शेयर पर कुल ₹2.50 अंतिम डिविडेंड देगी। तो अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है तो डिविडेंड के तौर पर 250 रु. की कमाई होगी। लेकिन डिविडेंड का फायदा उन्हीं को मिलेगा, जिनके डीमैट खाते में डिविडेंड के लिए तय रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी का शेयर होगा। कंपनी डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में करेगी। 15 मई को कंपनी के शेयर बीएसई पर 1.26 प्रतिशत गिरकर 416 रु. 75 पैसे पर बंद हुए।
कोई टिप्पणी नहीं