Coforge: 1 शेयर पर ₹19.00 की अतिरिक्त कमाई
आईटी कंपनी Coforge अपने निवेशकों को 1 शेयर पर ₹19.00 अंतरिम डिविडेंड देगी। तो, अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर होगा, तो डिविडेंड के तौर पर 1900 रु. की कमाई होगी। डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 15 मई है यानी जिन निवेशकों के पास 15 मई को कंपनी का शेयर होगा, उनको डिविडेंड मिलेगा। योग्य निवेशकों के बचत खाते में डिविडेंड का भुगतान 2 जून तक कर दिया जाएगा। कंपनी के शेयर बीएसई पर 2 मई को 2.24 प्रतिशत गिरकर 4986 रु.10 पैसे पर बंद हुए।
कोई टिप्पणी नहीं