Britannia Industries: 1 शेयर पर ₹73.50 की अतिरिक्त कमाई
Britannia Industries: 1 शेयर पर ₹73.50 अंतिम डिविडेंड
पैकेज्ड फूड्स का कारोबार करने वाली कंपनी Britannia Industries अपने निवेशकों को 1 शेयर पर ₹73.50 अंतिम डिविडेंड देगी। तो, अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर होगा, तो डिविडेंड के तौर पर 7350 रु. की कमाई होगी। डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 5 अगस्त है यानी जिनके पास 5 अगस्त को कंपनी का शेयर होगा, उनको डिविडेंड मिलेगा। योग्य निवेशकों के बचत खाते में डिविडेंड का भुगतान 12 सितंबर तक कर दिया जाएगा। डिविडेंड की मंजूरी के लिए 12 अगस्त को कंपनी की एजीएम होने वाली है। कंपनी के शेयर बीएसई पर 3 मई को मामूली गिरावट के साथ 4745 रु. 15 पैसे पर बंद हुए।
कोई टिप्पणी नहीं