Blue Dart Express: 1 शेयर पर ₹25.00 डिविडेंड

Blue Dart Express: 1 शेयर पर ₹25.00 की अतिरिक्त कमाई

Blue Dart Express: 1 शेयर पर ₹25.00 डिविडेंड

लॉजिस्टिक सेवा देने वाली कंपनी Blue Dart Express अपने निवेशकों को 1 शेयर पर ₹25.00 डिविडेंड देगी। तो, अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर होगा, तो डिविडेंड के तौर पर 2500 रु. की कमाई होगी। डिविडेंड उन्हीं निवेशकों को मिलेगा, जिनके डीमैट खाते में डिविडेंड के लिए तय रिकॉर्ड तारीख को कंपनी का शेयर होगा। कंपनी डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में करेगी। कंपनी के शेयर बीएसई पर 2 मई को 1.20 प्रतिशत गिरकर 6235 रु. 00 पैसे पर बंद हुए।


कोई टिप्पणी नहीं